जिंदगी तो जिंदगी है ..
Few lines in hindi written by me on the occasion of * हिंदी दिवस* !! 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 जिंदगी तो जिंदगी है हसाती है रुलाती है अगर जीने का सलीका सीख लो तो जिंदगी खुशनुमा बन जाती है अहम् को छोड़, निज सत कर्म पर विश्वास कर औरों के प्रति सेवा का भाव रख, तेरा अभाव कम होगा देने वाला दे रहा, दिन रात मांगने का सलीका सीख जिंदगी खुशनुमा बन जाती है असत्य के मद्द में न रह पर्वत की तरह अटल बन नदियों से सीखो निरंतर बहना महापुरुषों की कर्म शैली हो, जीवन का अनमोल गहना छल कपट को त्याग, सरल रहना सीख लो, अगर जीने का सलीका सीख लो तो ज़िन्दगी खुशनुमा बन जाती है। ~साक्षी मिश्रा